अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिली दो लाश
अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप गया रेलवे लाइन पर रात करीब 2 बजे में गस्त के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने युवक युवती को ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना अलीनगर पुलिस को दी।
Updated: Mar 23, 2024, 15:02 IST
ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का मामला
महिला पुरुष की एक साथ मिली है लाश
अभी तक नहीं हो सकी है पहचान
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप बीती रात ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय अज्ञात युवक और युवती की मौत हो गई है। पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी है। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चा व्याप्त हैं।
अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप गया रेलवे लाइन पर रात करीब 2 बजे में गस्त के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने युवक युवती को ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं होने पर दोनों शव को पहचान के लिए मर्चरी हाउस जिला चिकित्सालय में रखवा दिया।
हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों मृतक कौन हैं।