बिना टेंडर के मंत्रीजी ने कर दिया है मुगलसराय-चहनियां मार्ग का शिलान्यास, चुनाव बाद ही होगा काम
मनोज सिंह डब्लू से बोले अधिशाषी अभियंता
पीडब्ल्यूडी कार्यालय में मुलाकात कर जाना सड़क का हाल
निर्माण करने के बारे में कोई अपडेट नहीं दे पाए एक्सईएन साहब
इस बाबत एक्सईएन ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई और विभाग ने टेंडर भी आमंत्रित किया है, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी।
इस पर मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जब टेंडर ही पूर्ण नहीं हुआ तो सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास कैसे हो गया..? इस पर एक्सईएन ने बताया कि वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कार्य का शिलान्यास किया जा सकता है।
इसके बाद सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने पूछा कि सड़क निर्माण कब तक पूर्ण हो जाएगा। इस पर एक्सईएन द्वारा 1 से 2 साल के अंदर सड़क का निर्माण पूर्ण होने की बात कही गई। मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यदि सड़क का शिलान्यास करने वाले केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय चुनाव हार जाते हैं तो क्या सड़क बन सकेगी..? जिस पर एक्सईएन द्वारा जानकारी दी गई कि कार्य को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। ऐसे में देर सबेर सड़क का निर्माण हर हाल में होगा।
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके मंत्री-विधायक जनहित में सड़क आदि परियोजनाओं को मूर्त रूप देने की बजाय चुनाव के वक्त केवल दिखावा करने का काम करते हैं। चंदौली में हर बार चुनाव के वक्त योजनाओं व परियोजनाओं का शिलान्यास का दौर चलता है, लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद सबकुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
सपा नेता ने कहा कि मुगलसराय-चहनियां मार्ग के निर्माण में यदि विभाग ने किसी भी तरह की लेटलतीफी की तो इसे लेकर आमजनता के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। लेकिन यह तो साफ हो गया है कि अब यह सड़क 15 जून के बाद बनेगी, लेकिन अगर इसके बाद जुलाई में बरसात शुरू हो गयी तो मामला आगे भी खिच सकता है।
इस अवसर पर गुड्डू सिंह, अमित उपाध्याय, मंटू यादव, अजीत यादव, मुकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।