गाय बचाने के चक्कर में सपा नेता के गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, तस्वीर  देखकर हो जाएंगे दंग

स्कॉर्पियो गाड़ी गाय को बचाने के चक्कर में इस कदर डिवाइडर से टकरा गई थी उसके परखच्चे उड़ गए,उसमे चालक वाहन स्वामी को भी चोट लग गई। हादसे को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
 

 डिवाइडर से टकरा गई स्कॉर्पियो

गाड़ी के परखच्चे उड़े

सपा नेता समेत कई लोग हुए घायल

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना इलाके अन्तर्गत ग्राम सभा आलमपुर के समीप गाय को बचाने के चक्कर में सपा नेता की स्कोर्पियो गाड़ी डिवाइडर से इस कदर टकरा गई की जहा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए,वही वाहन स्वामी व चालक गौतम यादव पुत्र बचराम यादव निवासी ग्राम लाखापुर मड़ई पर (नियामताबाद) थाना अलीनगर जनपद चंदौली घायल हो गए। लोगो की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन स्वामी व घायल को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराकर घर भेजवाया गया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के समीप सपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य गौतम यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी गाय को बचाने के चक्कर में इस कदर डिवाइडर से टकरा गई थी उसके परखच्चे उड़ गए,उसमे चालक वाहन स्वामी को भी चोट लग गई। हादसे को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। तत्काल घटना की जानकारी अलीनगर थाना अध्यक्ष को दी गई।मौके पर थाना अध्यक्ष पहुंचकर घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया और किसी तरह डिवाइडर में फांसी गाड़ी को निकलवा कर थाने लाया गया।

 जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वाहन स्वामी गौतम यादव लाखापुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं वह किसी कार्य से चंदौली जिला मुख्यालय गए थे और सायंकाल लौट रहे थे तभी अलीनगर थाना के पहले आलमपुर गांव के समीप सड़क पर सामने एक गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी इस कदर टकराई की डिवाइडर के दोनों तरफ स्कॉर्पियो का चक्का हो गया और बीच के इंजन डंपर के परखच्चे उड़ गए।गाड़ी को देख लोग दंग रह गए।

 इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया है कि गाय को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो सवार डिवाइडर से टकरा गए,उनको मामूली चोट लगी थी तत्काल उनका उपचार करा कर उनको घर भेज दिया गया है। गाड़ी को हटाकर सड़क का आवागमन सुचारू रूप से चालू कर दिया है।