ट्रेन में बैठने और चढ़ने को लेकर हुआ विवाद, यात्रियों के बीच चले लात और घूंसे
रिजर्वेशन कोच में चढ़ने को लेकर मारपीट
छठ पूजा को लेकर भारी भीड़
पुलिस ने मौके पर आकर किया काबू
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर मंगलवार को यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई । यात्रियों के बीच पहले पुरुषोत्तम एक्चाप्रेस में रिजर्वेशन कोच में चढ़ने और सीट पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और किसी प्रकार से स्थिति पर काबू पाया। इसके बाद यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।
आपको बता दें कि महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेनों में भारी भीड़ परेशानी का सबब बन रही है। ट्रेन में बैठने और चढ़ने को लेकर आए दिन यात्रियों के विवाद भी सामने आ रहे हे। पंडित दीनदयाल स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढने को लेकर यात्री आपस मे भिड़ गए। पीडीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई है मारपीट के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट गईं।
इसके साथ ही यह घटना यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे द्वारा किये जा रहे तमाम दावों की पोल खोल रही है। खास बात यह है कि एक तरफ जहां यात्री दुर्व्यवस्था के चलते मारपीट पर उतारू है, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए गए जीआरपी के जवान मूकदर्शक की भूमिका में नजर आ रहे है।
दिल्ली हावडा रेल रूट पर सैकड़ो की संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई । इसके बावजूद उसके जमीनी हकीकत कुछ और है लोग परेशान है और उनका गुस्सा कुछ इस तरह से सामने आ रहा है।
डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर ट्रेन में बैठने और चढ़ने को लेकर कहासुनी के बाद देखते ही देखते यात्रियों के बीच लात और घूंसे चलने लगे। जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और किसी प्रकार से स्थिति पर काबू पाया।
इस सम्बंध में बिहार प्रांत की ओर जाने वाले एक यात्री ने बताया कि चार महीने पहले ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था, लेकिन मेरी सीट पर दूसरे लोग कब्जा करके बैठे हैं। जबकि पुलिस के लोग मौक पर है लेकिन लोग सीट खाली कराने में मदद नहीं कर रहे है, इसी बात को लेकर कुछ यात्रियों के बीच में आपस में मारपीट की घटना हुई है।