मामूली बात को लेकर आपस में भिड़े छात्र, लोहे के कणे से एक छात्र बुरी तरह से घायल
 

मौके पर पहुचे घायल छात्र के परिजनों ने छात्र को हॉस्पिटल ले गए उपचार करा कर अलीनगर थाने पहुचे और अलीनगर पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए परिजनों ने कहा कि कुछ लोगों ने लोहे के कणे से अंशुमन को लहुलुहान कर दिया।
 

आपस में लड़ गए मानस कान्वेंट स्कूल के छात्र

अलीनगर थाने को मिली तहरीर

अलीनगर पुलिस कर रही है मामले की जांच

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना अन्तर्गत मानस नगर एक कोचिंग सेंटर के पास कुछ छात्र मामूली बात को लेकर आपस में भीड़ गए.जिसमे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वही परिजनों के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि मानस नगर एक कोचिंग सेंटर के पास मानस कान्वेंट स्कूल के छात्र मामूली बात को लेकर आपस में  कहासुनी हो गई । इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि छात्र का एक गुट एक छात्र के ऊपर हमला कर दिए जिसमे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया छात्र के सर में काफी छोटे आई। मारपीट को देख आसपास के लोग आ गए लोगो को देख मारपीट कर रहे छात्र मौके से भाग गये।

मौके पर पहुचे घायल छात्र के परिजनों ने छात्र को हॉस्पिटल ले गए उपचार करा कर अलीनगर थाने पहुचे और अलीनगर पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए परिजनों ने कहा कि कुछ लोगों ने लोहे के कणे से अंशुमन को लहुलुहान कर दिया। जिस पर अंशुमन मौके पर बेहोश होकर गिर गया. जिसे अधमरा जान कर मारने वाले मौके से फरार हो गए। वही परिजनों के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।