लॉन में हुयी मारपीट तो अलीनगर पुलिस ने करायी शादी, जानिए क्या था मामला
लॉन में घराती-बाराती भिड़ने पर पहुंची पुलिस
मामले को शांत कराने के बाद करायी शादी
पुलिस के पहरे में शादी बनी चर्चा का विषय
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के एक लान में रविवार की देर रात शादी समारोह के दौरान घराती व बाराती पक्ष में मारपीट हो गयी। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालते हुए अपनी देखरेख में शादी कराकर लडकी को विदा कराया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी बहादुर राम की पुत्री शालू की शादी अलीनगर स्थित जीटी रोड किनारे एक लान में संपन्न होनी थी। इसी दौरान मिर्जापुर जनपद के चुनार के बकियावाद गाव निवासी रामदुलार के पुत्र सचिन कुमार राही बारात लेकर यहां आया था। इसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होने लगी। देखते ही देखते यह मामला मारपीट में बदल गया।
मारपीट होने के बाद घराती बाराती दोनों पक्षों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालते हुए अपनी देखरेख में देर रात तक दोनों पक्षों के राजामंदी से शादी समारोह संपन्न करवाकर बारात को विदा करा दिया।