तमंचा लेकर आधा दर्जन युवक गांव में घुसे, ग्रामीणों ने पड़कर रस्सी में बांधकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

वहीं दूसरे को भी ग्रामीण बंधक बना लिए। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया।
 
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में गुरुवार की देर रात एक व्यक्ति से मारपीट करने वाराणसी से पहुंचे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 आपको बता दें कि दरियापुर गांव के एक व्यक्ति के घर में गुरुवार की रात वाराणसी के रामनगर व बीएलडब्ल्यू निवासी करीब आधा दर्जन युवक तमंचा व लाठी डंडा लेकर घुस गए। जिन्हें मारना चाहते थे। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तत्काल ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को देखकर कुछ हमलावर तो फरार हो गए। लेकिन दो युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ के पकड़ लिया। जिन्हें ग्रामीण मारने पीटने लगे। इनमें एक युवक का रस्सी से हाथ भी बांध दिए।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/r-z-puGmn5g?feature=share

वहीं दूसरे को भी ग्रामीण बंधक बना लिए। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। वही मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दरियापुर के एक व्यक्ति ने पंचवटी रामनगर के पास  दूसरे पक्ष की बुरी तरह से मार कर घायल कर दिया था। इसके बाद दूसरा पक्ष ने अपने दोस्तों के साथ दरियापुर गांव में डंडे लाठी लेकर पहुंचे थे। लेकिन दोनों तरफ से माफीनामा दे दिया गया है।