संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
सुजाबाद गांव में विवाहिता ने की आत्महत्या
पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद घटी घटना
विवाहिता शानू की 2017 में हुई थी शादी
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर की जांच
पड़ाव क्षेत्र के सुजाबाद गांव में सोमवार दोपहर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
मृतका की पहचान नरौली निवासी शानू के रूप में हुई है। उसकी शादी 8 जून 2017 को सुजाबाद निवासी संजय निषाद से हुई थी। शानू की पांच साल की बेटी शिवानी और चार साल का बेटा ऋतिक है। परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। सोमवार दोपहर करीब एक बजे किसी बात पर झगड़ा हुआ और गुस्से में संजय घर से निकल गया।
कुछ देर बाद बच्चों ने पिता को बताया कि मां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर बैठी है और कोई जवाब नहीं दे रही। जब संजय ने खिड़की से झांका तो पत्नी फंदे से लटकती मिली। परिवार ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। दोनों मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठने पर हर कोई भावुक हो उठा।