पारिवारिक तनाव बना काल: मुगलसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
 

मुगलसराय में 35 वर्षीय संगीता ने फांसी लगाकर दी जान

लखमीपुर में किराए के मकान में रह रही थी संगीता

पति और दो बच्चों के साथ कर रही थी जीवन यापन

साई धाम कॉलोनी में फांसी लगाकर दी जान

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के लखमीपुर पानी टंकी के पास स्थित साई धाम कॉलोनी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान संगीता देवी (30) के रूप में हुई है। वह अपने पति बृजमोहन प्रसाद (35) और दो बच्चों - 10 वर्षीय सोनाली और 8 वर्षीय शिवा के साथ किराए के मकान में रहती थी।

आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

कूड़ा बाजार चौकी के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में यह घटना स्थानीय लोगों के लिए सदमे की बात रही। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।