मुगलसराय में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी
किराए के मकान में मिला 21 वर्षीय कोमल सिंह का शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
रोहित सिंह की यह थी दूसरी शादी
चंदौली जिले के मुगलसराय के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत मैनाताली वार्ड नंबर 25 में बुधवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। 21 वर्षीय कोमल सिंह का शव उसके किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला।
जानकारी के अनुसार, कोमल की शादी महज दो महीने पहले बिहार के छपरा निवासी रोहित सिंह से हुई थी। रोहित डीडीयू जंक्शन पर वेंडर का काम करता है। घटना के दिन उसने कोमल को वाराणसी घूमने के लिए तैयार रहने को कहा और स्टेशन चला गया। वापस आने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांकने पर कोमल फांसी पर लटकी दिखाई दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह और इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह रोहित की दूसरी शादी थी। पहली पत्नी शादी के कुछ दिन बाद जेवर लेकर घर छोड़कर चली गई थी। मृतका कोमल बिहार के बाढ़ जिले की रहने वाली थी।
मामला संज्ञान में आने के बाद मुगलसराय पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।