इन इलाकों में 11 बजे से 3 बजे तक नहीं आएगी बिजली, कर लें अपनी तैयारी
 

चंदौली जिले के पड़ाव स्थित साहूपुरी के 220 केवी उपकेंद्र पर आज मेंटेनेंस का कार्य कराया जाएगा जिसके लिए 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

पड़ाव और साहूपूरी इलाके के कई गांवों में बिजली कटौती

उपखंड अधिकारी पुनीत श्रीवास्तव ने दी जानकारी

4 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहने की उम्मीद

चंदौली जिले के पड़ाव स्थित साहूपुरी के 220 केवी उपकेंद्र पर आज मेंटेनेंस का कार्य कराया जाएगा जिसके लिए 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


इस संबंध में उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ाव साहू पुरी स्थित 220 केवी उपकेंद्र पर आज दोपहर 11:00 बजे से लेकर 3:00 तक केवी एस मेंटेनेंस का कार्य कराया जाएगा। इस दौरान उप केंद्र से जुड़े कोई फीडर की आपूर्ति 4 घंटे के लिए प्रभावित रहेगी।


उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान 33 केवी यूपीएसआईडीसी चंधासी डीडीयु नगर, भोपौली, अलीनगर , साहूपुरी, मीनार खजूर गांव, साहू केमिकल, एलबीएस वर्क, कुंडा कला फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है।