देर रात ग्राम पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन, विधायक रमेश जायसवाल ने किया लोकार्पण, प्रधानपति बोले- अब ब्लॉक के नहीं लगाने होंगे चक्कर 

​​​​​​​

नियमताबाद विकासखंड क्षेत्र शकूराबाद गांव में देर रात ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन हुआ। इस पंचायत भवन का लोकार्पण पीडीडीयू नगर के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा किया गया।
 

चंदौली जिले के नियमताबाद विकासखंड क्षेत्र शकूराबाद गांव में देर रात ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन हुआ। इस पंचायत भवन का लोकार्पण पीडीडीयू नगर के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा किया गया। ग्रामीणों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों को माला पहनकर स्वागत किया।


आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत शकूराबाद गांव में एक दशक से पंचायत भवन न होने के कारण ग्रामीणों को कुटुंब रजिस्टर की नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्रसहित अन्य अभिलेखों के लिए तहसील व ब्लॉक का चक्कर लगाने पड़ रहे थे। जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन निर्माण को लेकर पहल किया, फिर शासन स्तर से शकूराबाद गांव में पंचायत भवन का निर्माण 17 लाख रुपए की लागत से हुआ। मंगलवार की देर रात पीडीडीयू नगर के विधायक रमेश जायसवाल ने ग्राम पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन का फिता काटा और शिला पट्ट का अनावरण भी किया।


इस मौके पर विधायक ने क्षेत्र की ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन और राज सरकार विकास के लिए प्रत्येशील है। वे उनकी मांगों को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाएगी। क्षेत्र में विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। कई वे इलाके से आने वाली शिकायत तो और समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करते रहते हैं। विधायक ने क्षेत्र के प्रधानो को बिना भेदभाव के विकास कार्य करने का विश्वास दिलाया।


इस कार्यक्रम में प्रधानपति राकिब अली धंनु ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय हो जाने से किसी भी व्यक्ति को तहसील व ब्लाक के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और इससे सरकार की योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों को माला पहनकर स्वागत किया।


इस दौरान हाजी किब्रिया, हाजी मुस्ताक, जमालुद्दीन टीटी, गयासुद्दीन सिपाही, शाहिद लड्डन, लुकमान अहमद इस्तियाक अहमद टुन्नु, अमजद अली, आमिर अली, धन्नू सरदार, तारिक जमाल, वसीम शावा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।