ग्रामीणों को होती रहती थी दिक्कत, विधायक रमेश जायसवाल ने बनवा रहे हैं सड़क
 

चंदौली जिले के मुगलसराय अंतर्गत लौंदा गांव में सोमवार की  शाम विधायक रमेश जायसवाल द्वारा डेढ़ किलोमीटर की सड़क का मरम्मत का शिलान्यास ग्रामीणों के हाथों से कराया।
 

 9 लाख 47 हजार रुपए सड़क कराया शिलान्यास

विधायक बोले-मुगलसराय क्षेत्र में नहीं रुकेगा विकास

 लौंदा गांव की सड़क की हो रही है मरम्मत 

 

चंदौली जिले के मुगलसराय अंतर्गत लौंदा गांव में सोमवार की  शाम विधायक रमेश जायसवाल द्वारा डेढ़ किलोमीटर की सड़क का मरम्मत का शिलान्यास ग्रामीणों के हाथों से कराया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नारियल फोड़ कर कराया गया, लगभग सड़क की लागत करीब 9 लाख 47 हजार रुपए बताई जा रही है।

आपको बता दें कि मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल अपनी अलग तरह की कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिलहाल उन्होंने एक नए तरह का कार्यक्रम शुरू किया है और वह अपनी योजनाओं और परियोजनाओं से संबंधित शिलान्यास व शुभारंभ कार्यक्रम स्थानीय लोगों से कराने की कोशिश करते हैं। भले ही बोर्ड पर नाम सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय  और विधायक रमेश जायसवाल को लिखा हो, लेकिन शुभारंभ कार्यक्रम स्थानीय लोगों से ही कराते हैं। सोमवार की शाम लौंदा गांव में विधायक रमेश जायसवाल ने ग्रामीणों को माला पहनकर स्वागत किया,कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीणों के हाथों से नारियल फोड़कर कराया। फिर गांव के लोगों से ही सड़क मरम्मत कार्य  का शिलान्यास फीता काटकर कराया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं शिलान्यास ना करके स्थानीय बुजुर्गों से करवा रहे हैं। यह सभी क्षेत्रवासियों के लिए सम्मान की बात है।


इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि लौंदा गांव की सड़क लगभग 9 लाख 47 हजार से मरम्मत कराई गई है, उन्होंने कहा कि विकास की गति रुकने नहीं देंगे।शिलान्यास के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया, शरद जयसवाल, सद्दाम हुसैन शहीद गांव की जनता उपस्थित रही।