मुगलसराय विधानसभा के दो गांव में सड़कों का जनता से कराया शिलान्यास, विकास की गति रुकने नहीं देंगे विधायकजी 
 

 इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है, जो स्वयं सड़कों का शिलान्यास ना कर  स्थानीय बुजुर्गों से करवा रहा है।
 

सीकरी व बजहां गांव में विधायक ने कराया शिलान्यास

विधायक निधि से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास

विधायक ने निकाला है जनता को खुश करने का तरीका

चन्दौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के सीकरी गांव व बजहां गांव में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने अपनी विधायक निधि से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास कराया। एकबार फिर विधायक ने स्थानीय देवतुल्य जनता के हाथों इस कार्य को करवाकप वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। अगर विधायक जी जनता को इतना ही तवज्जो देना चाहते हैं तो किसी बुजुर्ग का नाम भी शिलान्यास के पत्थर पर लिखवा दें। वह भी यह सम्मान पाकर धन्य हो जाएगा।  

 इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है, जो स्वयं सड़कों का शिलान्यास ना कर  स्थानीय बुजुर्गों से करवा रहा है। यह हम सभी गांववासियों का सम्मान है। इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा। चाहे वह धान क्रय केंद्र का मामला हो या गेहूं की सिंचाई का मामला। चाहे सड़क और नाली का मामला हो या मुगलसराय के विकास का कोई और मामला हो कभी भी धन की कमी आड़े आने नहीं दूंगा। इसके लिए मुझे जो भी करना पड़े, वह करूंगा। किसी के दरवाजे पर जाना होगा तो विकास के कार्य के लिए जरूर जाउंगा।

शिलान्यास के अवसर पर सीकरी ग्राम प्रधान डिंपल सिंह व बजहां की ग्राम प्रधान उद्द्योतमा सिंह सहित गांव की के कई गणमान्य लोग व विधायक के सहयोगी उपस्थित रहे।