विधायक रमेश जायसवाल ने ग्राम बगया में किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं शिलान्यास न कर  स्थानीय जनता से करवा रहा है।  यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है। 
 

4 लाख 19 हजार की लागत से बन रही सड़क

विधायक विकास निधि से हो रहा कार्य

शिलान्यास महिलाओं के हाथों करवाकर दिया समाज को संदेश

चंदौली जिले के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है।  उसी क्रम में आज अपने विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक में अपने विधायक विकास निधि से ग्राम सभा बगया में 4 लाख 19 हजार से सड़क का निर्माण कार्य  विधायक रमेश जायसवाल के द्वारा शिलान्यास स्थानीय गांव के सम्मानित महिलाओं के हाथों करवाया।  

बताते चले की इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं शिलान्यास न कर  स्थानीय जनता से करवा रहा है।  यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है।  इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा , मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा।

शिलान्यास के अवसर पर सियाराम पाठक, जितेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, हरीश कुमार, मनीष पाठक, सुनील गुप्ता सहित विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया , सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रही।