विधायक साधना सिंह की जन चौपाल, ग्रामीणों की सुन रहीं समस्याएं
 

 


चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खण्ड के ग्राम खुटहा में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें दीनदयाल नगर  विधायक श्रीमती साधना सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं व उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। 


विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार की मंशा है कि गरीबों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। ग्रामीणों की मूल समस्या सिंचाई व सड़क के समाधान के लिए कहा कि और उन्होंने अपनी विधायक निधि से कराए गए कार्यों का जिक्र भी किया। 


उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा। जन चौपाल में ग्रामीणों ने विधवा व वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि,आवास आदि की मांग की। इसपर विधायक ने खंड विकास अधिकारी, नियामताबाद से कैंप लगाकर समस्याओं को दूर करने को कहा। 


इस मौके पर सर्वजीत पटेल, शिवजी पटेल, बृजेश बिंद, बचानू बिंद, सत्यप्रकाश बिंद, कंचन चौहान, योगेंद्र पटेल, सजंय पटेल, संदीप पटेल, मनीप्रसाद, सुखदेव पटेल, गुलाबी देवी, श्याम देई, राधिका देवी, अनमोल सिंह, मोती पटेल, जयप्रकाश सिंह अन्य मौजूद रहे।