मुगलसराय इलाके में बढ़ रहा है बंदरों का आतंक, लगातार बढ़ रहे हैं बंदरों के काटने के मामले
डीडीयू नगर में बड़ा बंदरों का आतंक जारी
रोज जख्मी हो रहे हैं कई लोग
राजकीय महिला अस्पताल में बंदर के काटने के 8 दिन में आए 130 केस
सभी को लगवाया एंटी रेबीज का इंजेक्शन
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पिछले कुछ महीनों से बंदरों के हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं।एंटीबायोटिक राजकीय महिला अस्पताल में रोज 15 से 20 लोग बंदर के काटने पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। आठ दिन में 130 लोग इंजेक्शन लगवा चुके हैं। आलम यह है कि कुत्ते से ज्यादा बंदरों के हमले से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। बंदरों की वजह से लोगों में दहशत व्याप्त है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीने से नगर व आसपास के क्षेत्रों में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। बंदर घर में घुसकर लोगों का सामान उठा ले जाते हैं और हमला भी करते हैं। बंदर के काटने पर राजकीय महिला अस्पताल में अगस्त में 163, जुलाई में 86 और जून में 115 लोगों ने एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया।
राजकीय महिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट इंद्रजीत ने बताया कि एक सितंबर से अब तक 130 लोग बंदर के काटने के बाद एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवा चुके है। बताया कि रोज 30 से 35 लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया जाता है। इनमें 12 से 15 लोग बंदर के हमले से पीड़ित होते हैं।