मुगलसराय पुलिस ने मोनू को किया गिरफ्तार, शादी के लिए नाबालिग लड़की लेकर हुआ था फरार

​​​​​​​

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त द्वारा एक नाबालिग लड़की को घर से बहला फुसलाकर भगाया गया था।
 

मुगलसराय पुलिस टीम ने दबोचा

बिहार के  डुमरी गांव का रहने वाला है मोनू

 हरिशंकरपुर मोड़ के पास से हुयी गिरफ्तारी

 

चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त द्वारा एक नाबालिग लड़की को घर से बहला फुसलाकर भगाया गया था।


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर आज हरिशंकरपुर मोड़ के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

आपको बता दें मोनू रावत पुत्र बहादुर रावत को पकड़ा है। यह बिहार के  डुमरी गांव  थाना दुर्गावती कैमूर का रहने वाला है। इस अभियुक्त के द्वारा कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली में से एक नाबालिक लड़की  को घर से दिनांक 12 मार्च 2024 को बहला फुसलाकर लेकर चला गया था, जिसमें पीड़िता बरामद हो चुकी थी। इसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पता चला कि उसको फरियादी की बहन से ही प्यार हो गया था। इसीलिए उससे शादी करना चाहता था। 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विधायक बहादुर सिंह ने बताया कि मोनू रावत को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 86/2024 धारा 363, 366, 120 बी भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सहित उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह, कांस्टेबल बृजेश कुशवाहा, महिला कांस्टेबल किरन सिंह सम्मिलित रही।