टूरिस्ट बस की ट्रक से टक्कर, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव के समीप नेशनल हाइवे दो पर आज सुबह खड़ी ट्रक में टूरिस्ट बस की टक्कर हो जाने से 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए | मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुची अलीनगर और सदर कोतवाली
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव के समीप नेशनल हाइवे दो पर आज सुबह खड़ी ट्रक में टूरिस्ट बस की टक्कर हो जाने से 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए | मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुची अलीनगर और सदर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया | जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 2 की हालत नाजुक देख रेफर कर दिए | गंभीर रूप से घायलों दो लोगो को परिजन प्लेन से वाराणसी एयरपोर्ट से चेन्नई ले गए |

दरसल चेन्नई के लगभग पचास टूरिस्टों से भरी बस गया से वाराणसी जा रही थी | जैसे ही बस लौंदा गांव के समीप पहुची की बस एक ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर मे बस अनियंत्रित हो गयी और खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी | जिससे बस में सवार दो दर्जन से अधिक घायल हो गए | यात्री की चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी | ग्रामीणों की सुचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और पुलिस जीप के माध्यम से जिला अस्पताल पहुचाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया | बाकी घायलों को मामूली चोट आई थी जिनकी हालत खतरे से बहार बताई जा रही है | प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी |

डॉ राकेश कुमार कुमार ने बताया कि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है और शेष लोगों की इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।