घर के सिलेंडर में लगी आग, मां और बेटे गंभीर रूप से झुलसे
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार को एक मकान में खाना बनाते समय उसे समय आग लग गई, जब गैस सिलेंडर की पाइप लीक करने लगी। धीरे-धीरे पूरे किचन में आग फैल गई और इस घटना में मां और बेटे गंभीर रूप से झुलस गए।
आग लगने की घटना और स्थानीय लोगों का शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और किसी तरह से मां-बेटे को निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि रतनपुर गांव शिवकुमार की पत्नी छाया देवी अपने बच्चों के साथ खाना बना रहीं थीं। उसी दौरान पाइप से गैस लीक करने लगी। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गयी। साथ ही आग गैस सिलेंडर में पकड़े ली। इस घटना को देखकर छाया देवी शोर मचाने लगीं। तभी उनका बड़ा बेटा मां को मुश्किल में देख आग बुझाने लगा है। उस दौरान छाया देवी के दोनों हाथ और उसके बेटे शमशेर का पैर जल गया चुका।
इसी दौरान परिवार का शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसके बाद मां बेटे को अस्पताल लेकर गए, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे के बाहर बतायी जा रही है।