नियमताबाद की सांसद खेल स्पर्धा का इंडियन इंस्टीट्यूट रेलवे ग्राउंड में आयोजन, जानिए कौन बना विजेता
सांसद खेल स्पर्धा के तहत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
कई लोगों ने खेलकूद में मारी बाजी
मुख्य अतिथि रहे विधायक रमेश जायसवाल
आपको बता दें कि सांसद खेल स्पर्धा के तहत नियामताबाद विकासखण्ड की ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पीडीडीयू नगर स्थित इंडियन इस्टीट्यूट रेलवे ग्राउंड पर रविवार को हुआ। इसका शुभारंभ विधायक रमेश जायसवाल व बीडीओ शरदचंद्र शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया,प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, बालीबाल, कुश्ती आदि खेलों में खिलाड़ियों ने अपने दमखम का परिचय दिया। बालक वर्ग की प्रतियोगिता के 100 व 200 मीटर दौड़ में चतुर्भुजपूर के प्रियांशु कुमार प्रथम रहे। जबकि बालिका वर्ग में रेमा की दीपिका प्रथम रही।
वहीं 400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में भोगवार के विशाल कुमार व बालिका वर्ग में रेमा की दीपिका प्रथम रहीं। जबकि 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में खजूरगांव के राजदुलार सिंह व बालिका वर्ग में छिमिया की अर्चना अव्वल रहे। जबकि कुश्ती के बालक वर्ग में 50 किग्रा में धरना के आदर्श यादव, 55 किग्रा में परोरवा के अजय यादव, 60 किग्रा में उसरौडी के राकेश, 65 किग्रा में गंगेहरा के राहुल गुप्ता व 70 किग्रा में रेमा के राजकुमार मौर्य पहले स्थान पर रहे। वही बालिका वर्ग के 40 किग्रा में छिमिया की अर्चना, 50 किग्रा में कुंडाकला की ज्योति सिंह व 55 किग्रा में कुंडाकला की पूजा सिंह अव्वल रहीं। प्रतियोगिता के विजेताओं को मेंडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति ललक बढ़ेगी। इससे ग्रामीण प्रतिभाएं भी सामने सामने आएंगी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभागियों को उचित मार्गदर्शन व प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। इससे वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन मिलेगा तो निश्चित रूप से वे क्षेत्र का नाम प्रदेश व देश में रोशन करेंगे। कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढाना व उन्हें अधिक प्रतिभावान बनाना है। ताकि आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, जितेंद्र पांडेय, सतीश चौहान, युवा कल्याण अधिकारी दिशा बेताल, एडीओ आइएसबी धर्मेंद्र सिंह, संजीव कुमार, प्रधान रामेश्वर यादव, सतीश सिंह, सौरभ चन्द्रा आदि मौजूद रहे।