मुगलसराय व बबुरी पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान, दिए गए सुरक्षा टिप्स
पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के आसपास चेकिंग
सुरक्षा के लिए विशेष चेकिंग अभियान
लोगों से की गयी ये अपील
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली व थाना बबुरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की चेकिंग हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सघन जांच पड़ताल की।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं व महिला सुरक्षाओं के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र में व समस्त प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों के साथ-साथ सभी चौकी प्रभारियों को संबंधित थाना व चौकी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
इसी क्रम में थाना मुगलसराय द्वारा थाना बबुरी व पुलिस लाइन से दिये गये अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर पैदल गश्त करके विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । गश्त के दौरान पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की चेकिंग कि गयी तथा यात्रियों से अपील किया गया लावारिस वस्तु या असामाजिक तत्वों की हरकत को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
साथ ही साथ रेलवे की सुरक्षा का ध्यान रखें और सकुशल यात्रा के लिए जरुरी सावधानी बरतें, ताकि आप अपनी यात्रा सकुशल तरीके के पूरी कर सकें।