मुगलसराय बार एसोसिएशन का चुनाव शुरु, आज नामांकन का आखिरी दिन
पहले दिन केवल 2 लोगों के नामांकन
मुगलसराय बार एसोसिएशन में हैं 360 मतदाता
अध्यक्ष पद के लिए अंबिका प्रसाद की दावेदारी
इस मौके पर चुनाव अधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार तक चलेगी। पहले दिन केवल दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
चुनाव अधिकारी राजकुमार सिंह कहा कि कई दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। शुक्रवार को बाकी लोग अपने-अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 15 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद 16 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे से नामांकन पत्रों की वापसी की तारीख तय की गयी है।
चुनाव प्रक्रिया की गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव में कुल 360 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 252 वार्षिक व 109 आजीवन सदस्यता वाले अधिवक्ता शामिल हैं। चुनाव समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह, चंदन कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार यादव, विमल कुमार मौजूद रहे।