अभी सालभर तक हिचकोले खाएंगे मुगलसराय-चहनिया रोड पर आने-जाने वाले लोग
​​​​​​​

मुगलसराय से चहनिया जाने वाली सड़क कब और कैसे बनेगी, उसका भगवान ही मालिक है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय तमाम तरह के दावे करने वाले भाजपा नेता भी इसकी मरम्मत को लेकर अब खामोश हैं
 

20 किमी सड़क में बने हैं 200 से भी ज्यादा गड्ढे

बारिश के दिनों में भर जाता है पानी

लोग आवागमन के दौरान गिरकर होते हैं चोटिल

एक्सीडेंट और हादसे का बना रहता है खतरा

 

चंदौली जिले की मुगलसराय से चहनिया जाने वाली सड़क कब और कैसे बनेगी, उसका भगवान ही मालिक है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय तमाम तरह के दावे करने वाले भाजपा नेता भी इसकी मरम्मत को लेकर अब खामोश हैं, नहीं तो सरकार की मंजूरी व बजट का लेटर लेकर गुणगान किया करते थे। 

मुगलसराय से चहनिया तक जाने वाली सड़क करीब 20 किलोमीट लंबी है। इस सड़क पर दो सौ ज्यादा गड्ढे हैं। बारिश का पानी गड्ढों में भरने के कारण लोग हादसों का शिकार हो गए हैं। पिछले 15 साल से इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। गड्ढों के बीच लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को विवश हैं। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसको लेकर राहगीरों में रोष है।


चहनिया मार्ग की लंबाई लगभग 20 किलोमीटर है और इस सड़क से सैकड़ों गांवों के लोगों का आना जाना होता है। करीब डेढ़ दशक से मरम्मत नहीं होने के कारण जगह-जगह सड़क उखड़ गई और और गिट्टियां बिखरने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ऐसी स्थित में इस मार्ग से आवागम में लोगों को भारी परेशानी होती है। गड्ढों पर बारिश का पानी भरने के कारण दिए दिन हादसे होते हैं।


इस सम्बन्ध में महरखा गांव निवासी सुभाष राम और टड़ियां गांव निवासी डॉ. शिवकुमार यादव ने बताया कि कई बार धरना प्रदर्शन तक कर चुके हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। 


टड़ियां गांव निवासी उदयभान सिंह और डेरवा कला गांव के छोटेलाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले शिलान्यास तो किया गया था लेकिन फिर अधिकारी मरम्मत कराना भूल गए।


इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बरसात के बाद काम शुरू कराया जाएगा।