मुगलसराय के विकास के लिए 84 करोड़ का बजट पास, सोनू किन्नर के साथ सभासदों ने भरी हामी
​​​​​​​

अनुमानित आय 84 करोड़ 22 लाख 34 हजार रुपये के सापेक्ष 84 करोड़, 20 लाख, 85 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। वहीं, लेखा विभाग पिछले वित्तीय वर्ष में हुई आय और व्यय का ब्यौरा भी पेश किया। 
 

  वित्तीय वर्ष 2024-25 के खर्चों का लेखा-जोखा पेश,

अनुमानित आय और व्यय को लेकर जनप्रतिनिधियों के बोर्ड की बैठक

84 करोड़, 20 लाख, 85 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास

चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुमानित आय और व्यय को लेकर जनप्रतिनिधियों के बोर्ड की बैठक शनिवार को पालिका के सभाकक्ष में आयोजित करके विभिन्न मदों से होने वाले खर्चों व नगर पालिका की आय के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।  

बताया जा रहा है कि अनुमानित आय 84 करोड़ 22 लाख 34 हजार रुपये के सापेक्ष 84 करोड़, 20 लाख, 85 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। वहीं, लेखा विभाग पिछले वित्तीय वर्ष में हुई आय और व्यय का ब्यौरा भी पेश किया। 

इस बैठक के दौरान उमस के बीच नगर में साफ-सफाई का मुद्दा खूब छाया रहा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से नगर पालिका के जनप्रतिनिधि बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की बैठक नहीं हो पाई थी। शनिवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में 25 में से केवल 23 सभासद मौजूद रहे। दो सभासद किन्हीं कारणों से बैठक से दूरी बनाए रखी।

 बैठक की शुरुआत में लेखाकार सुरेश ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुमानित आय और व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इसमें अनुमानित बजट 84 करोड़, 22 लाख, 34 हजार रुपये पेश किया। वहीं, इसके सापेक्ष 84 करोड़ 20 लाख 85 हजार रुपये का बजट विकास कार्यों के लिए पास किया गया। 


इस सम्बंध में लेखा विभाग ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में अनुमानित आय का लक्ष्य 84 करोड़ 04 लाख 20 हजार रुपये रखा गया था, जिसके सापेक्ष 46 करोड़ 02 लाख, 5036 रुपये की आय हुई। वहीं, विकास कार्यों में 36 करोड़, 65 लाख, 31084 रुपये खर्च हुए।


इस मौके पर बैठक में शैलेंद्र गुप्ता, राजेश जायसवाल, पारस यादव, महेंद्र पटेल, सुनील विश्वकर्मा, वंशनारायण चौहान, सुरेंद्र कुमार, निधि तिवारी, आरती यादव, भारती यादव आदि सभासद मौजूद रहे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर और संचालन अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने किया।