सीसीटीवी की पहचान से पकड़े गए 2 चोर, ऑपरेशन त्रिनेत्र ला रहा है रंग 
​​​​​​​

प्रदेश में यूपी पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र रंग ला रहा है। इसकी मदद से चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस चोरी की घटना  खुलासा किया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना का खुलासा करते चोरों को पकड़ा गया है। 
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सरफराज और तैयब को पकड़ा

दोनों के पास से चोरी के सामान बरामद

तीसरे दिन कर दिया चोरी का खुलासा

 

प्रदेश में यूपी पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र रंग ला रहा है। इसकी मदद से चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस चोरी की घटना  खुलासा किया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना का खुलासा करते चोरों को पकड़ा गया है। 

  बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने  प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में  अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाने में दर्ज चोरी के मुकदमा में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। साथ ही माल की बरामदगी भी हुयी है। 

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के 2 अभियुक्तों गोपालपुर के रहने वाले सरफराज अहमद पुत्र वकील और हमीदपुर के रहने वाले  मोहम्मद तैयब पुत्र वकील अहमद  को पकड़ा है। दोनों ने कम उम्र से ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे। 

पुलिस ने बताया कि इनको गोपालपुर रामलीला मैदान के पास रावण चबूतरे के पास से आज दिनांक 13 अप्रैल 24 को दोपहर के समय 12.30 बजे गिरफ्तार करके  उसके लाल रंग के पर्स में एक अदद गले का हार ,एक जोड़ी कान का झाला ,एक अदद अंगुठी व एक अदद नाक की नथुनी पीली धातु व एक जोड़ी झुमका सफेद धातु व 1930 रुपया  बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त का नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

बताया जा रहा है कि गोपालपुर के परवेज अंसारी पुत्र युनुस अंसारी के यहां कुछ अभियुक्तों द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2024 की रात्रि लगभग 1 बजे आलमारी को तोड़कर लॉकर मे रखे सोने का लॉकेट व नाथिया समेत कई कीमती सामान के साथ 10 हजार नकदी  व चांदी का झुमका की चोरी कर लिया गया था। फिलहाल इनके पास से लाल रंग के पर्स में एक गले का हार ,एक जोड़ी कान का झाला ,एक अंगुठी व एक नाक की नथुनी पीली धातु व एक जोड़ी झुमका सफेद धातु व 1930 रुपया बरामद हुआ है। 

इनको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ     औद्योगिक नगर पुलिस चौकी की प्रभारी उपनिरीक्षक पूजा कौर और हेड कांस्टेबल कैलाश यादव और राकेश यादव शामिल थे।