80 लाख की हीरोइन के साथ पकड़े गए 4 शातिर हेरोइन तस्कर, मुगलसराय पुलिस को मिली सफलता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 4 हेरोइन तस्करों को 677 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया हैं, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने संबंधित तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है । बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 4 हेरोइन तस्करों को 677 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया हैं, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने संबंधित तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है ।

 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार मुगलसराय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस ने तीन स्थानों से भारी मात्रा में नाजायज हेरोइन बरामद की। जिसमें एक बस स्टैंड जीटी रोड के पास से शातिर तस्कर सोनू दास बंगाली पुत्र पप्पू दास निवासी काली महाल के जितेंद्र गुप्ता पुत्र भागवत प्रसाद गुप्ता के यहां किराए के मकान में रहते थे जिनके पास से 52 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।

 

दूसरा तस्कर गल्ला गल्ला मंडी तिराहा के पास से विजय कुमार यादव उर्फ बंडल पुत्र कांति सरदार निवासी कोनिया कज्जाकपुरा थाना आदमपुर जनपद वाराणसी पकड़ा गया और उसके पास से 525 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया ।

वहीं तीसरा इंडियन इंस्टिट्यूट के पास भूपौली रोड रनिंग गार्ड के रूम के पास से पकड़ा गया। शातिर तस्कर रवि सिंह पुत्र स्वर्गीय राम ध्यान सिंह निवासी रामपुर रामनगर थाना रामनगर वाराणसी को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके साथ साथ रियाज खान उर्फ राजू पुत्र स्व मुबारक का निवासी प्लॉट नंबर 3158 यह थाना रामनगर वाराणसी के पास से 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

सभी अभियुक्तों के पास से 677 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹80 लाख है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर कुँवर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय और उनकी टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक सिगरा थाना क्षेत्र वाराणसी का हिस्ट्रीशीटर भी है।