मुगलसराय पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के साथ बदतमीजी करने वाले को दबोचा
चंदौली जिले में कटेसर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ बदतमीजी करने वाले नवयुवक को अरेस्ट कर लिया है। मामले में लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज करायी थी।
चंदौली जिले में कटेसर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ बदतमीजी करने वाले नवयुवक को अरेस्ट कर लिया है। मामले में लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज करायी थी।
जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 40/2024 धारा-354/452/323 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के वांछित अभियुक्त को पकड़ने में सफलता मिली है।
इस दौरान 20 वर्षीय मंजय यादव पुत्र नंगे यादव का पकड़ा है। यह कटेसर गांव थाना मुगलसराय जनपद चंदौली का रहने वाला है।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी हेतु बार-बार दबिश दिया जा रहा था, लेकिन पुलिस को झांसा देकर भाग जा रहा था। मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मंजय यादव को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 4 फरवरी 2024 को समय करीब 09.30 बजे ग्राम कटेसर टेंट सिटी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । इसके बाद नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
इसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ जलीलपुर चौकी प्रभारी मनीष कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल गोपाल यादव शामिल थे।