मुगलसराय में रंजिश के चलते युवक ने पेट्रोल छिड़ककर घर में लगाई आग, स्कूटी फूंकी, चाय की दुकान और मकान भी जला

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रस्तोगी गली में एक सिरफिरे युवक ने चाय की दुकान के विवाद में पेट्रोल छिड़ककर घर और दुकान में आग लगा दी। इस घटना में स्कूटी समेत करीब 2 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।

 
 

पुरानी रंजिश में घर में पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

चाय की दुकान पर हुए मामूली विवाद का बदला

स्कूटी जलकर राख, घर-दुकान को 2 लाख का नुकसान

पुलिस को पहले ही दी गई थी आग लगाने की धमकी

मुगलसराय पुलिस सीसीटीवी और पूछताछ से तलाश रही आरोपी

चंदौली जिले के मुगलसराय नगर के व्यस्ततम इलाके वेस्टर्न बाजार स्थित रस्तोगी गली में बुधवार तड़के एक सिरफिरे युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मामूली विवाद और फिर मिली धमकी
पीड़ित अजय कुमार के मुताबिक, उनकी चाय की दुकान पर आरोपी युवक नियमित रूप से आता था। कुछ दिनों पूर्व उसका दुकान के एक कर्मचारी से विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपी ने अंजाम भुगतने और घर फूंकने की धमकी दी थी। पीड़ित ने इस संबंध में कस्बा पुलिस चौकी को पहले ही आगाह किया था, लेकिन कार्रवाई होने से पहले ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया।

भारी नुकसान और पुलिस की कार्रवाई
बुधवार भोर करीब 3 बजे आरोपी ने घर के भीतर खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लपटें इतनी तेज थीं कि उन्होंने पास की दुकान और मकान के हिस्से को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस घटना में स्कूटी पूरी तरह नष्ट हो गई और करीब ₹2 लाख का आर्थिक नुकसान बताया जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। स्थानीय निवासी रोहित ने घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।