नौकरी का झांसा देकर भगा ले गया नाबालिक लड़की, पकड़े जाने पर मुकेश को पुलिस भेज रही है जेल

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस बुधवार को एक ऐसे व्यक्ति को जेल भेज रही है, जो एक नाबालिक लड़की को रोजगार का लालच देकर अपने साथ ले गया था।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस बुधवार को एक ऐसे व्यक्ति को जेल भेज रही है, जो एक नाबालिक लड़की को रोजगार का लालच देकर अपने साथ ले गया था। फिर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिसको देखकर लड़की के परिवार वालों ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद मुगलसरा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 बजे विकास भवन चंदौली के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।


आपको बता दें कि कई दिनों से मुगलसराय पुलिस को चकमा दे रहा एक अभियुक्त पकड़ा गया है । बताया जा रहा है कि मुगलसराय निवासी वादी ने बीते 11 नवंबर 2023 को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि नाबालिक पुत्री जो कोचिंग आदर्श बेलकेयर परमार कटरा मुगलसराय दिन में पढ़ने गई थी, और वापस घर नहीं आयी और कई जगह खोजा लेकिन नहीं मिली। इसके बाद मुगलसराय पुलिस को तहरीर मिली जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। जिसमें यह प्रकाश में आया कि मुकेश कुमार सक्सेना जो शाहबाद काशीराम कॉलोनी थाना सिविल लाइन रामपुर का निवासी है। जिसके बाद मुगलसराय पुलिस ने गैर जनपद जाकर उसके घर पर बार-बार दबिश दिया लेकिन अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। 


इसके बाद मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 13 फरवरी को समय करीब 5 बजे विकास भवन चंदौली के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नाबालिक लड़की ने बताया कि काम का लालच देकर भगा ले गया था तथा शादी करने का दबाव बना रहा था।


इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कई दिनों से मुकेश सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना की गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दिया जा रहा था। लेकिन मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को अभियुक्त को चंदौली के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसको लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा चौकी प्रभारी हरिकेश, देवव्रत उपाध्याय, मनोज कुमार शामिल थे।