मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 28 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न, सांसद प्रतिनिधि व बीडीओ ने दिया आशीर्वाद
26 जोड़ों का विवाह व दो जोड़ों का निकाह
बारिश की खलल से निकाह हुआ लेट
समाज कल्याण अधिकारी ने दिया प्रमाणपत्र
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी का सपना होता है कि बेटी का विवाह धूमधाम से हो पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जनों को बेटियों की शादी में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी तो इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई। प्रदेश सरकार गरीब बेटियों की शादी का जिम्मा लेकर इसका बखूबी निर्वाह कर रही है।
जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारंभ हो जाने से गरीब बेटियां अपने पिता का बोझ नहीं बनेंगी। खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि विकासखंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 28 जोड़ो जिसमें 26 जोड़ों का विवाह व दो जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया। लाभार्थियों को बैंक खाते में 35 हजार रुपया भेज कर सीधा लाभ पहुंच रही है दस हजार रूपए का उपहार भी दिया जा रहा है शेष 6000 राशि व्यवस्था में लगाया जा रहा है।
इस अवसर पर आईएसबी धर्मेंद्र कुमार सिंह, लेखाकार अभिमन्यु कुमार, ए डीओ समाज कल्याण प्रिया गुप्ता, संजीव कुमार,नवीन श्रीवास्तव रिजवाना,अलका, राम सिंह यादव, लाल अमरेंद्र सिंह, मोहित चौरसिया, रुही बेगम, ग्राम प्रधान महेंद्र बिंद, संजय सोनकर, दीनदयाल, ओम प्रकाश, प्रतिनिधि अशोक,आदि लोग उपस्थित रहे।