समाजवादी पार्टी मुगलसराय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मनायी नेताजी की जयंती, रामकिशुन यादव ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को किया याद
चंदौली जिले में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय पर समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व रक्षा मंत्री तथा कई बार रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह जी का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस जयंती के अवसर पर पूर्ण सांसद रामकिशुन यादव ने स्वर्गीय मुलायम सिंह के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा उनके पद चोन पर चलने के लिए नौजवानों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से समाजवाद की मजबूत न्यू मजबूत होगी। अपने मुख्यमंत्री काल में अपने समाज के हर वर्ग हर जाति हर हर धर्म के लिए काम किया था। उन्होंने देश की एकता खंडात के लिए भी बड़े ही मजबूती के साथ खड़ा होने का काम किया था । उन्होंने रक्षा मंत्री के पद पर होते हुए भी देश के सैनिकों को सम्मान देने का काम किया था और प्रदेश में हर जाति धर्म के लिए काम किया ।
जयंती मे शमीम मिल्की इंद्रजीत शर्मा पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने अपने विचारों में कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जो कहा वह किया उन्होंने चुंगी समाप्त कर दिया। उन्होंने त्रिस्तरी चुनाव में आरक्षण लागू करके हर एक जाति को समाज में प्रतिनिधित्व देने का भी काम किया था। उन्होंने जो कहा वह करके दिखाया। देश की एकता अखंडता के सवाल पर भी देश के साथ खड़े थे। लोहिया जी के सिद्धांत को लेकर के स्वर्गीय नेताजी हमेशा समाजवाद की परचम लगाते रहे । स्वर्गीय मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ा नहीं होगी ।
जयंती के अवसर पर शिव मूरत गायक ने अपने गीत के माध्यम से स्वर्गीय नेताजी की कृतियों पर प्रकाश डाला। जयंती में प्रेमनाथ तिवारी, अमरनाथ जायसवाल, मा भजन आनंद, अरविंद, बबलू, पारस, संजय, मुन्ना, अमरेश, घनश्याम डॉक्टर, गुलाब डॉक्टर, किशन, अनिल, तेज, रितेश सिंह, संजय भारती, अंकित शास्त्री, इंद्र प्रताप, प्रधान विश्वकर्मा, नागेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।