नाबार्ड ने की समूह की महिलाओं के साथ मीटिंग, किसान क्रेडिट कार्ड का किया वितरण

उपमहाप्रबंधक सबसे पहले नगर के अलीनगर स्थित डीडीएम के आरसीओ कार्यालय पर पहुंची। यहां उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, पीएलपी, एफपीओ, एआईएम, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसके बाद वे बड़ौदा यूपी बैंक के रिजनल मैनेजर कार्यालय पहुंची।
 

चन्दौली जिले में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की उपमहाप्रबंधक प‌द्मिनी श्रीवास्तव ने सोमवार को चंदौली में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, उन्नतशील किसानों, नाबार्ड की ओर से संचालित एफपीओ के सदस्यों से बातचीत कर गांव में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया।


इस दौरान प‌द्मिनी श्रीवास्तव ने कहा कि गांव बढ़ेगा तभी देश बढ़ेगा। इस सूत्र वाक्य को साकार करने की दिशा में काम करने की जरूरत है।उपमहाप्रबंधक सबसे पहले नगर के अलीनगर स्थित डीडीएम के आरसीओ कार्यालय पर पहुंची। यहां उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, पीएलपी, एफपीओ, एआईएम, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसके बाद वे बड़ौदा यूपी बैंक के रिजनल मैनेजर कार्यालय पहुंची। यहां आरएम, एलडीएम, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और उन्नतशील किसानों से वार्ता की। उन्होंने किसानों को आर्गेनिक खेती करने का सुझाव दिया। वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने को कहा। उन्होंने एफपीओ के सीईओ शशिकांत राय से वार्ता करते हुए जिले में काला चावल की खेती और उसके निर्यात पर चर्चा की। बाद में वे चंदौली स्थित पूर्वांचल कंप्यूटर शिक्षा सेवा संस्था के संचालक रामचंद्र के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओंसे बात की।


 इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली नौगढ़ ब्लाक की महलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया।इस मौके पर डीडीएम तनुज कुमार सेन, यूपी बैंक आफ बड़ौदा के आरएम हरिहर पात्रा, श्रीकेश त्रिपाठी, किरन देवी, कन्हैया सिंह, सुनील, मनोज बर्नवाल रहे।