स्वच्छता अभियान को चिढ़ा रहे कचरे के ढेर, साफ सफाई पर नहीं है नगर पालिका का ध्यान
नगर में सफाई व्यवस्था हो रही है बदतर
हर तरफ फैली दिखती है गंदगी
जलभराव और कीचड़ से लोग हैं परेशान
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में एक तरफ स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, नगर में नालियां बजबजा रही हैं और जगह-जगह कूड़े का ढेर लगे हुए हैं। नियमित रूप से सफाई और कूड़ा उठा नहीं होने से गलियों से सड़कों तक गंदगी फैली है। ऐसे में स्वच्छता अभियान कितना सफल होगा, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर 17 सिंतबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें तीन बिंदुओं पर प्रमुख रूप से कार्य किया जा रहा है। पहला स्वच्छता की भागीदारी, दूसरा संपूर्ण स्वच्छता और तीसरा बिंदु सफाई मित्रों की सुरक्षा व शिविर है। संपूर्ण छता के मामले में नगर स्वच्छता पालिका फिसड्डी साबित हो रही है।
बताते चलें कि नगर में लगे कूड़े के ढेर अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। कैलाशपुरी, रविनगर, कसाब महाल, काली महाल, चतुर्भुजपुर, अलीनगर, गिधौली, नई बस्ती, ईस्टर्न बाजार, चंदासी वार्ड में न तो नियमित झाडू लगती है और कूड़ा होता है। नालियां जाम होने उठान होता है। से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर का कहना कि सफाई नायकों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, आमजन को भी सफाई में सहयोग करना चाहिए।