आखिर कब होगी ताराजीवनपुर इलाके में नहरों व माइनरों की सफाई

जनपद में सिंचाई के संसाधनों के अभाव में खेती प्रभावित हो रही है। माइनरों व नहरों की खोदाई नवंबर माह में करने का आश्वासन पिछले एक वर्ष से विभागीय अधिकारी दे रहे थे। लेकिन दिसंबर माह में भी खोदाई नहीं हो पाई है।
 
 

माइनरों व नहरों की खोदाई

सफाई के अभाव में नहीं हो पाती है सिंचाई

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंदौली जिले में हर इलाके में माइनरों व नहरों की सफाई नहीं होने से किसानों में नाराजगी है। ताराजीवनपुर इलाके के किसानों ने चेताया है कि यदि जल्द खोदाई नहीं शुरू कराई गई तो वह आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि खोदाई नवंबर में पूरी हो जानी चाहिए थी। इससे सिंचाई के लिए दिक्कत हो रही है।

जनपद में सिंचाई के संसाधनों के अभाव में खेती प्रभावित हो रही है। माइनरों व नहरों की खोदाई नवंबर माह में करने का आश्वासन पिछले एक वर्ष से विभागीय अधिकारी दे रहे थे। लेकिन दिसंबर माह में भी खोदाई नहीं हो पाई है।
इसके लिए परेशान किसान नेता केदार यादव, रवि शंकर, गुड्डू श्रीवास्तव, रामआशीष शर्मा ने माइनरों की खोदाई कराने की मांग की है। ताकि अगली फसल में सिंचाई कायदे से हो सके। मुगलसराय व ताराजीवनपुर इलाके की नहरें व माइनरों की सफाई नहीं हो रही है, जिससे वह झाड़ झखाड़ से पटी हैं।
वहीं मामले में अधिशासी अभियंता सर्वेशचंद्र सिन्हा ने बताया कि नहरों व माइनरों की खोदाई चल रही है। बीच में बारिश के कारण व्यवधान आया था। जल्द ही खोदाई पूरी करा दी जाएगी।