मुगलसराय पुलिस ने NBW के वारंटी को किया गिरफ्तार 

​​​​​​​

चंदौली जिले की थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध आगे की कार्र्वाई की जा रही है।
 

चंदौली जिले की थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध आगे की कार्र्वाई की जा रही है।


बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में विजय बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय की पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार गया है।


गिरफ्तारी का विवरण


 मुगलसराय की पुलिस टीम द्वारा संजय सिंह पुत्र स्व0 मोती लाल निवासिनी ग्राम चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय उम्र 50 वर्ष सम्बन्धित मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली द्वारा निर्गत वारण्ट मुकदमा नम्बर 2806/08 NCR संख्या 134/08  धारा 323/504/506 भारतीय दंड विधान थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को ग्राम चत्तुर्भुजपुर  में वारण्टी उपरोक्त के घर से कुछ दूरी पर न्यायालय द्वारा निर्गत एन0बी0डब्लू के अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया । इसके बाद गिरफ्तारी उपरोक्त वारंटी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, कांस्टेबल सुनिल त्यागी सम्मलित रहे ।