मढिया में 3 महीने में चालू हो जाएगा नया पॉवर हाउस, दूर होगी 25 गावों में बिजली की समस्या
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे से सटे साहूपुरी स्थित बिजली उपकेंद्र पर भार कम करने के लिए पड़ाव क्षेत्र के मढिया में 10 एमवी क्षमता के नए बिजली उपकेंद्र का निर्माण शुरू हो गया है। उपकेंद्र के लिए चयनित जमीन पर मिट्टी डालने का काम पूरा कर लिया गया है।

 

 10 एमवी क्षमता का नया  बिजली उपकेंद्र का निर्माण शुरू

पांच करोड़ रुपये की कार्ययोजना पर चल रहा काम

3 साल से जमीन के अभाव में लटका था काम
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे से सटे साहूपुरी स्थित बिजली उपकेंद्र पर भार कम करने के लिए पड़ाव क्षेत्र के मढिया में 10 एमवी क्षमता के नए बिजली उपकेंद्र का निर्माण शुरू हो गया है। उपकेंद्र के लिए चयनित जमीन पर मिट्टी डालने का काम पूरा कर लिया गया है।


 विभागीय अधिकारी बताते हैं कि आगामी तीन माह में उपकेंद्र बनकर तैयार हो जाएगा। इससे पड़ाव क्षेत्र के करीब 25 गावों में बिजली आपूर्ति की जाएगी। करीब छह माह पूर्व शासन की अनुमति मिलने व धन अवमुक्त होने के बाद उपकेंद्र बनाने का कार्य आरंभ किया गया था, लेकिन चयनित जमीन में बरसात का पानी भरा होने से कार्य रोकना पड़ा था।


 कार्यदाई संस्था के सारे प्रयास विफल होने के बाद इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। अब गड्ढे का पानी सूख जाने के बाद गड्ढे को मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।


दरअसल बिजली विभाग ने उपकेंद्र निर्माण के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी थी। शासन से अनुमति व तीन करोड़ रुपये मिलने के बाद नया उपकेंद्र बनाने का कार्य शुरू करवा दिया है। 


विभाग का दावा है कि उपकेंद्र बन जाने से पड़ाव क्षेत्र के करीब 2 दर्जन गांवों के साथ डांडी तक जीटी रोड के आसपास के क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा।


आपको बता दें कि पड़ाव क्षेत्र में बनाए जाने वाले नए बिजली उपकेंद्र के निर्माण के लिए विभाग करीब 3 वर्ष से जमीन की तलाश कर रहा था। पहले सब स्टेशन बनाने के लिए पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल पार्क की खाली पड़ी जमीन का चुनाव किया गया था, लेकिन इसके लिए संस्कृति विभाग की अनुमति लेने की बाध्यता के कारण मामले को सुलझाया नहीं जा सका। वाराणसी के तत्कालीन कमिश्नर ने भी जमीन के लिए संस्कृति विभाग को पत्र लिखा लेकिन हल नहीं निकल सका था। अब नयी जगह पर जमीन मिलने के बाद उपकेंद्र बनाने का कार्य आरंभ हो गया है।


इस सम्बंध में मुगलसराय विद्यत वितरण खंड-2 के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मढि़या में सब स्टेशन बन जाने से पड़ाव व डांडी क्षेत्र की बिजली की लो वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं का समाधान हो जाएगा। सब स्टेशन बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। कार्यदाई संस्था को आगामी तीन माह में योजना से जुड़े सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।