नवागत थाना प्रभारी का हुआ स्वागत, इंस्पेक्टर साहब ने बता दी प्राथमिकता
संभ्रांत लोगों ने नए थानेदार का किया स्वागत
सबको समझा दी अपनी कार्यशैली
जानिए विनोद मिश्रा की क्या है पहली प्राथमिकता
चंदौली जिले के अलीनगर थाने पर नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने दो दिन पहले पदभार ग्रहण करके अपनी पहली प्राथमिकता लोगों को बताई। कहा कि अपराधों पर नियंत्रण व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी और क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। जबकि मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता समेत उन लोगों ने थाना प्रभारी को परिचय के साथ उन्हें फूल माला से स्वागत किया।
आपको बता दें कि नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा बक्सर बिहार के रहने वाले हैं। जनपद चंदौली में 2021 में आए थे, इनकी पहली पोस्टिंग जनपद में सकलडीहा थाने पर हुई थी, फिर उनको एसपी का पीआरओ बनाया गया। कुछ दिन बाद पुलिस अधीक्षक ने कंदवा थाना व बलुआ थाने का कमान सौंपी गयी। इसके बाद इनको फिर से एसपी का पीआरओ बनाया गया। पीआरओ बनने के बाद अब इनको अलीनगर थाने की कमान दी गयी है।
इस दौरान नवागत थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर थाना अंतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर और सामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी,अपराधों पर नियंत्रण पर मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत जुआ, सट्टा, शराब जैसे अपराधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
संभ्रांत लोगों से कहा कि क्षेत्र में प्रेम सौहार्द्र एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामान्य जरूरी है कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है। इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस से डरे नहीं।पुलिस अपराध एवं अपराधियों के लिए है। आम लोगों के लिए पुलिस प्रशासन भी आम लोगों की तरह काम करती है।