दिल्ली और गोड्डा के DDU के रास्ते चलेगी एक और नई ट्रेन, जानिए कहां-कहां होगा स्टापेज
दानापुर और बेंगलूरु के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन
5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
अब चलेगी दिसंबर माह के अंत तक
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रयागराज-डीडीयू-गया-कोडरमा-न्यू गिरिडीह-मधुपुर- जसीडीह-देवघर के रास्ते दिल्ली और गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन 14049/14050 गोड्डा- दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन किया जायेगा । इस नई ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 09.10.2024 को दिल्ली से गाड़ी सं. 04050 दिल्ली-गोड्डा उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा । दिल्ली से यह उद्घाटन स्पेशल 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू, 06.55 बजे गया, 08.25 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
इस ट्रेन का नियमित परिचालन दिल्ली से 14.10.2024 से प्रत्येक सोमवार को तथा गोड्डा से 16.10.2024 से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा।
गाड़ी सं. 14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस दिनांक 14.10.2024 से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 15.00 बजे खुलकर 17.33 बजे टुण्डला, 20.10 बजे कानपुर, 22.45 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू, 04.35 बजे भभुआ रोड, 05.18 बजे सासाराम, 05.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.55 बजे गया, 08.25 बजे कोडरमा, 10.00 जमुआ, 10.35 बजे न्यू गिरीडीह, 12.15 बजे मधुपुर, 13.10 बजे जसीडीह, 13.38 बजे देवघर, 14.02 बजे ककनी एवं 14.33 बजे हंसडीहा रूकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी ।
इसी तरह गाड़ी सं. 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 16.10.2024 से प्रत्येक बुधवार को गोड्डा से 10.00 बजे खुलकर 10.48 बजे हंसडीहा, 11.02 बजे ककनी, 11.43 बजे देवघर, 12.00 बजे जसीडीह, 12.45 बजे मधुपुर, 15.06 बजे न्यू गिरीडीह, 15.38 बजे जमुआ, 17.22 बजे कोडरमा, 18.50 बजे गया, 19.48 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.05 बजे सासाराम, 20.35 बजे भभुआ रोड, 21.30 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 00.50 बजे प्रयागराज, 03.15 बजे कानपुर, 06.00 बजे टुण्डला रूकते हुए 09.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
इसके साथ ही साथ आगामी पर्व त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु दानापुर और बेंगलूरू के मध्य चलायी जा रही 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1.गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 16.10.2024 से 25.12.2024 तक प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी ।
2.गाड़ी सं. 03246 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.10.2024 से 27.12.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।
3.गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 24 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 13.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जाएगी ।
4.गाड़ी सं. 03252 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 24 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 15.10.2024 से 01.01.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को परिचालित की जाएगी ।
5.गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 12 फेेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 15.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी ।
6.गाड़ी सं. 03260 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 12 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 17.10.2024 से 02.01.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।
7.गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 17.10.2024 से 26.12.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।
8.गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.10.2024 से 28.12.2024 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।
9.गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 12 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 11.10.2024 से 27.12.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।
10.गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 12 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 13.10.2024 से 29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।