PDDU नगर-चकिया मार्ग पर चंदाइत में बस रहा औद्योगिक क्षेत्र, जिले के युवाओं को मिलेगा रोजगार
30 एकड़ भूमि पर 75 उद्योग
5 हजार नौकरियों की उम्मीद
डीआरस औद्योगिक पार्क के नाम से हो रही रजिस्ट्री
चंदौली जनपद के युवाओं के लिए राहत और उम्मीद की खबर है। पीडीडीयू नगर-चकिया मार्ग पर स्थित चंदाइत में जल्द ही एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहा है। इस परियोजना के तहत करीब 30 एकड़ भूमि पर 75 प्रकार के उद्योगों की स्थापना की योजना है, जिससे लगभग 5,000 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।
पूरी हो चुकी है 30 एकड़ भूमि की खरीद
औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 30 एकड़ भूमि की खरीद प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। रजिस्ट्री “डीआरस औद्योगिक पार्क” के नाम से की जा रही है। इस परियोजना को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जा रहा है।
आधुनिक सुविधाओं पर खर्च होंगे 15 करोड़ रुपये
प्रदेश सरकार की ओर से क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रति एकड़ 50 लाख रुपये यानी कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यदि अतिरिक्त 20 एकड़ भूमि और अधिग्रहित की जाती है, तो यह राशि और 10 करोड़ रुपये बढ़ जाएगी।
अक्टूबर से शुरू होगा भूमि भराई कार्य
खरीदी गई 30 एकड़ जमीन पर अक्टूबर से दिसंबर के बीच मिट्टी भराई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू होगी।
अन्य राज्यों के निवेशकों से भी संपर्क
गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है ताकि वे इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित कर सकें। यहां 75 प्रकार के उद्योग-धंधों की स्थापना की जाएगी।
स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता
इस परियोजना का उद्देश्य जनपद के युवाओं को उनके घर के पास रोजगार उपलब्ध कराना है। इससे बाहर पलायन करने वाले युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही अवसर प्राप्त होंगे।
अधिकारियों का क्या कहना है
सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त, उद्योग विभाग ने बताया औद्योगिक क्षेत्र के विकास में विभाग की ओर से पूरा सहयोग रहेगा। 30 एकड़ में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
वहीं रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा, यह क्षेत्र चंदौली के लिए बदलाव की नींव रखेगा। हमारा प्रयास है कि अगले छह माह में 20 एकड़ और भूमि की खरीद पूरी हो जाए। स्थानीय युवाओं को घर में ही रोजगार का अवसर मिलेगा।