नवागत कोतवाल बोले- फरियादियों के लिए 24 घंटे खुले हैं दरवाजे, मातहतों को बतायी अपनी कार्यशैली
नवागत कोतवाल विजय बहादुर सिंह का निर्देश
नवागत कोतवाल फरियादियों के लिए रहेंगे हमेशा मौजूद
मौके पर बता दी विजय बहादुर सिंह ने अपनी कार्यशैली
चंदौली जिले मुगलसराय कोतवाली में शुक्रवार को नए प्रभारी विजय बहादुर सिंह को समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता मिले और सबको कहा कि फरयादियों के लिए वह हमेशा मौजूद रहेंगे। हर पीड़ित के लिए 24 घंटे कोतवाली के दरवाजे खुले हैं।
इस दौरान नवागत कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने कहा कि फरियादियों के लिए मैं अनलिमिटेड तरीके उपलब्ध रहूंगा। क्षेत्र में प्रेम सौहार्द एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामंजस्य जरूरी है।
इस दौरान नवागत कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में प्रेम सौहार्द्र एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामंजस्य बढ़ाने के लिए सीधा संवाद होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है। इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, पुलिस से डरें नहीं। पुलिस अपराध एंव अपराधियों के लिए है। आम लोगों के लिए पुलिस प्रशासन भी आम इंसान है। पुलिस आम लोगों के सहयोग के लिए हमेशा हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि फरियादियों के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहूंगा।
कोतवाली से नवागत कोतवाल से मिलने वालों में हरिशंकर पुर ग्राम प्रधान रफीक, अभिषेक, समाजसेवी दुर्गेश सिंह, सद्दाम हुसैन, वसीम व अन्य लोग शामिल थे।