नीमा का होली मिलन समारोह, पदाधिकारियों ने जमकर लगाया अबीर गुलाल
आपको बता दें कि होली मिलन समारोह के उपरांत सी एम ओ कार्यालय चंदौली एवं जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी वाराणसी के यहां पंजीकरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में पंजीकरण व बायोवेस्ट व भूगर्भ में पंजीकरण से संबंधित समस्या समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एन उपाध्याय ने होली कहा कि यह त्योहार भाई चारा का संदेश देता है ।सभी को हंशी खुशी से त्यौहार मनाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नीमा चंदौली के अध्यक्ष डॉ एस के यादव ने कहाकि नीमा चंदौली संगठित होकर अपनी उंचाई छू रहा है ।संगठन के कार्यालय के लिए जमीन खरीद लिया गया है ।अब भवन निर्माण का कार्य शुरू करने की जरूरत है ।ताकि हमलोग नीमा भवन बनाकर निःशुल्क चिकित्सालय की स्थापना करना,निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सके। ताकि हमलोग ग़रीब एव असहायो की सेवा संस्था के माध्यम से करने का काम करें।
कार्यक्रम के अन्त में सभी सदस्यों ने आपस में अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई दी। वहीं डॉक्टर एसके यादव के 64वे जन्मदिन पर लोगों ने बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ. स्वामी नाथ यादव, डॉ.. आर के शर्मा , डॉ. मृत्युंजय प्रसाद ,डॉ. पीएन तिवारी ,डॉ. बलराम गुप्ता, डॉ संजय त्रिपाठी, डॉ. एलएस यादव, डॉ. सीएन तिवारी, डॉ. मुस्तकीम, डॉ. डीएल चौहान, डॉ. एस के शर्मा, डॉ. अमरेश्वर दास, डॉ. इमरान, डॉ. दीपू सोनी, सीए हैदर खान, आशीष राय, पवन राय, राकेश गुप्ता, बब्बन शर्मा, अमित शर्मा, राहुल इत्यादि मौजूद थे। संचालन सचिव डॉ. आर के शर्मा ने किया।