BHU के छात्र नितेश यादव का शव पहुंचने पर मचा कोहराम, केदारनाथ जाते समय हो गयी थी मौत

दो दिन पूर्व उत्तराखंड के केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए गया हुआ था। बाबा के धाम पर दोस्तों के साथ दर्शन करने मोटरसाइकिल से जाते समय पहाड़ी से 400 फीट गहरी खाई में गिरने से घटनास्थल पर ही नितेश की मौत हो गई।
 

दर्शन से पहले उठ गई छात्र की अर्थी

केदारनाथ जाते समय गहरी खाई में गिरी थी बाइक

आज पहुंची है घर पर लाश

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सो की मड़ई निवासी और बीएचयू के छात्र नेता नितेश यादव निक्कू का उत्तराखंड के केदारनाथ धाम दर्शन करने जाते समय पहाड़ी से 400 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई । बुधवार को नितेश का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान नितेश के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में नेता, समाज सेवी और छात्र नितेश के घर पहुंचे।

आपको बता दें कि जन्सो की मड़ई निवासी मुरारी यादव का एकलौता पुत्र 18 वर्षीय नितेश यादव उर्फ़ निक्कू बीएचयू में रहकर पढ़ाई करता था। दो दिन पूर्व उत्तराखंड के केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए गया हुआ था। बाबा के धाम पर दोस्तों के साथ दर्शन करने मोटरसाइकिल से जाते समय पहाड़ी से 400 फीट गहरी खाई में गिरने से घटनास्थल पर ही नितेश की मौत हो गई। दो बहन व एक भाई में सबसे छोटा नितेश मिलनसार और पुरे परिवार का दुलारा था। पुत्र के मरने का गम मां बिंदु देवी के चेहरे पर साफ झलक रहा था। माता पिता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

नितेश के अंतिम दर्शन को पहुंचे बड़ी संख्या में छात्र नेता जनप्रतिनिधि
बुधवार को नितेश का शव उसके घर जन्सो की मड़ई पंहुचा। नितेश का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया मां और बहनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। नितेश के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग जन्सो की मड़ई पहुंचे। नितेश के दोस्तों ने नम आँखों से नितेश को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वाराणसी समाजवादी पार्टी शालिनी यादव भी शोक संवेदना प्रकट करने जनसो की मड़ई पहुंची। इस दौरान कई छात्र नेताओ ने भी नितेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस दौरान शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंची पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव ने परिवार वालों को सांत्वना देते हुए मृतक आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शालनी यादव ने कहा कि नेक इंसान को ईश्वर अपने चरणों में स्थान देते हैं। इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मैं अपनी संवेदना प्रकट करती हूं और परिवार वालों के साथ हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा मृतक नितेश यादव नक्कू बीचयू के वरिष्ठ छात्र नेता रहे। अपने जीवन में सामाजिक परोपकार के लिए जाने जाते थे।