गोधना गांव के समीप भूसी लदी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, खलासी की मौत, डाइवर घायल
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे गोधना गांव के समीप शुक्रवार की सुबह भूसी लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर के खलासी की मौके पर मौत हो गई
 
one died and injured

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के खलासी की मौके पर मौत

चालक की हालत गंभीर

 ट्रक छोड़कर ड्राइवर हो गया है फरार

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे गोधना गांव के समीप शुक्रवार की सुबह भूसी लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर के खलासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आपको बता दें कि बिहार के भभुआ जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा निवासी ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय मंटू ट्रैक्टर ट्राली पर भूसी लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। गोधना के समीप वह पहुंचा ही था कि पीछे से जा रहे तेज गति ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर डिवाइडर पर जबकि ट्रॉली नेशनल हाईवे पर पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर के खलासी 30 वर्षीय कमलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक ट्रैक्टर ट्राली में धक्का मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

one died and injured in tractor truck accident

घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं खलासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


 इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।