नई बस्ती के पास डिवाइ़डर से टकराए बाइक सवार दो दोस्त, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

शनिवार को दोनों बाइक से ट्यूशन पढ़ने के बाद कहीं खाना खाने के लिए गए थे और वहीं से लौट रहे थे। तभी नई बस्ती के आसपास उनकी मोटरसाइकिल किसी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर पर जा टकराई।
 

ट्यूशन पढ़कर लौटते समय हुआ हादसा

अजय सिंह टीटीई के बेटे अनुराग सिंह की मौत

रवि जायसवाल के पुत्र प्रियांशु  का ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो दोस्त डिवाइडर से टकरा गए, जिसमें दोनों की हालत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर एक की मौत हो गई है तथा दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि कैलाशपुरी के रहने वाले अजय सिंह उर्फ बबलू टीटीई के पद पर तैनात है। उनका बेटा अनुराग सिंह मैनाताली इलाके में रहने वाले दवा व्यवसाय रवि जायसवाल के पुत्र और अपने मित्र प्रियांशु जायसवाल के साथ एक निजी विद्यालय में 12वीं का छात्र है और दोनों ट्यूशन पढ़ने के लिए एक साथ जाया करते थे।

शनिवार को दोनों बाइक से ट्यूशन पढ़ने के बाद कहीं खाना खाने के लिए गए थे और वहीं से लौट रहे थे। तभी नई बस्ती के आसपास उनकी मोटरसाइकिल किसी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर पर जा टकराई। दोनों को डिवाइडर और पोल से टकराने पर गंभीर चोटें आईं हैं।

 चोट लगने के बाद दोनों को स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचते पहुंचते अनुराग सिंह की मौत हो गई, जबकि प्रियांशु जायसवाल की हालत गंभीर बताई जा रही है और ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।

 बताया जा रहा है कि अनुराग सिंह की मौत की सूचना मिलते ही अजय सिंह ते के घर पर कोहराम मच गया। वहीं परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।