चंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

शोरगुल सुनकर मौके पर स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव में हुआ हादसा

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार भाइयों को मारी जोरदार टक्कर

दोनों युवक पिकअप के नीचे दबे

ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू

छोटे भाई की मौके पर मौत

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेसर गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक समेत दोनों युवक और पिकअप वाहन नाले में जा गिरे।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/gf8SPkfjL30?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/gf8SPkfjL30/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन बाइक सवारों को घसीटते हुए नाले में जा फंसी। दोनों युवक नाले में पिकअप के नीचे दब गए। शोरगुल सुनकर मौके पर स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल श्यामधर यादव को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बाइक से कहीं जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

पुलिस ने पिकअप चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।