29 मुकदमे के वाहन नीलाम, थाने को मिला 66 लाख का राजस्व
​​​​​​​

चंदौली जिले में ऑपरेशन क्लीन  के तहत जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर द्वारा विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों की नियमानुसार नीलामी करायी गयी।
 

ऑपरेशन क्लीन  के तहत कार्रवाई

29 मामलों के वाहन हुए नीलाम

 66 लाख 17 हजार 500 रुपए का मिला राजस्व

चंदौली जिले में ऑपरेशन क्लीन  के तहत जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर द्वारा विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों की नियमानुसार नीलामी करायी गयी। इस दौरान पुलिस महकमे को कुल 66 लाख 17 हजार 500 रुपए की धनराशि मिली है।
 

बताया जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे  “ऑपरेशन क्लीन” हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना परिसर में विगत कई वर्षों से खड़ी माल मुकदमाती कुल 29 वाहनों की नीलामी करायी गयी।


 

मामले में उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर  द्वारा गठित टीम के सदस्यगण अनिरूद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर, नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार PDDU नगर,  जयप्रकाश पाण्डेय आबकारी निरीक्षक, अशोक कुमांर यादव आरआई, एवम् प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय की मौजूदगी में दिनांक 4 फरवरी 2023 को थाना परिसर में सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया ( खुली बोली) की कार्यवाही पूर्ण की गयी थी, जिसमें कुल 29 माल मुकदमाती वाहनों की नीलमी अधिकतम बोली 66,17,500 /- रुपये (छियासठ लाख सत्रह हजार पांच सौ रूपये मात्र ) पर सम्पन्न हुयी व आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया।