स्पेशल ट्रेनों के बावजूद नहीं मिल रही सीट, इन ट्रेनों में दिख रही खचाखच भीड़
होली के बाद वापस लौटने लगे लोग
ट्रेनों में देखी जा रही है बारी भीड़
ट्रेनों में पैर रखने की नहीं मिल रही है जगह
भारतीय रेल की ओर से होली की छुट्टी के बाद अपने कामकाज पर वापस आने वाले लोगों के लिए भले ही कई दर्जन होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है, लेकिन इन ट्रेनों की सुविधा के बावजूद भी अन्य रेलगाड़ियों में भीड़ कम नहीं हुई है। लोग रिजर्वेशन के टिकट के बावजूद भी स्लीपर व जनरल कोच में लद के जा रहे हैं। कई लोग जल्द नौकरी पर लौटने के लिए भीड़ वाली जनरल बोगी में यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ का नजारा देख सकते हैं।
होली के बाद अब वापस लौटने वालों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ पड़ी है। ऐसे में अप की ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ने-उतरने के लिए बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री जमीन पर बैठकर ट्रेनों के गेट पर लटक कर यात्रा करने को मजबूर हैं।
आपको बता दें कि होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए अप की ओर भी कई ट्रेनें चलाई गई हैं। इसके बावजूद ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हुई। चंदौली सहित पूर्वांचल से बड़े पैमाने पर युवा शहरों में जाकर औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं। होली आदि त्योहारों पर वे सभी घर लौटते हैं। सोमवार को होली खेलने के बाद लौटते समय पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अप की ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ने-उतरने के लिए बड़ी परेशानियां का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार पूर्वांचल के लिए कुछ इलाकों में और बिहार सहित अन्य राज्यों में मंगलवार को भी होली मनाई गई। बुधवार से भीड़ और बढ़ने की आशंका है। होली पर स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद लोगों को ट्रेन के डिब्बे में जगह नहीं मिली। डिब्बों के शौचालय, दो कोचों के बीच वाला खाली स्थान, डिब्बे के दरवाज पर लगे हैंडिल को पकड़ कर यात्रा की।
मंगलवार को अप की ओर आने वाली मुंबई मेल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ रही।