ऐसा रहा कर्बला के 72 शहीदों के पचासे का जुलूस, बाहर से आई अंजुमनों ने किया ख़ेताब, मातम के साथ दिए समुदाय के लोग 
​​​​​​​

अलीनगर थाना क्षेत्र के मखदुमाबाद - लौंदा गांव में कर्बला के शहीद इमाम हुसैन अ. के पचासे पर शब-ए-बेदारी का एहतमाम किया गया। जिसमें शोहदा ए करबला को ख़रािज ए अकीदत पेश की गई।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के मखदुमाबाद - लौंदा गांव में  दिखा नजारा

गमगीन माहौल में निकला कर्बला के 72 शहीदों के पचासे का जुलूस

जंजीरी मातम के साथ निकला जुलूस 

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मखदुमाबाद - लौंदा गांव में कर्बला के शहीद इमाम हुसैन अ. के पचासे पर शब-ए-बेदारी का एहतमाम किया गया। जिसमें शोहदा ए करबला को ख़रािज ए अकीदत पेश की गई। मंगलवार की देर रात इमाम चौक पर शब-ए-बेदारी का आयोजन किया गया। रात भर इमाम हुसैन और उनके जां नशीनों की बेहिसाब कुर्बानियों को  याद किया गया। फिर बुधवार की शाम अंजुमन जौव्वादीया के जानीब से जंजीरी मातम के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर एक बड़ा जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान शरबत व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने लाभ लिया, वहीं जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और देश की गंगा जमुनी तहजीब जिंदा रही।

आपको बता दें कि  हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला में शहीद 72 शहीदों की शहादत को याद करते हुए मंगलवार को अंजुमन जव्वादियां की ओर से मख़दुमाबाद लौंदा गांव में पचासे के मौक़े पर उनको ख़िराज-ए-अक़ीदत (श्रद्धांजलि) पेश की गई। हर साल की तरह साल भी शोहदाये कर्बला की याद में अंजुमन जौव्वादियां की जानीब से 199 वां पचासा मनाया गया। जिसमें मंगलवार को बाद नमाज असर अलम का जुलूस उठाया गया। अलम में अलग-अलग किस्म के बड़े व छोटे कई झंडे लेकर लोग चल रहे थे। अलम को पूरे सम्मान के साथ कोट स्थित मख़दुमशाह बाबा के नीम के पेड़ पर झुकाकर चौक दरवाजे रखा गया। इशा बाद रात 9 बजे मरहूम सगीर दादा के दरवाजे स्थित ताजियां पर फातेहा हुई जिसमें मोमिनो ने अपनी मन्नतें और दुआएँ मांगी। उसके बाद अंजुमन जव्वादियां के अजादार ताजिया लेकर इमाम चौक पर आये वहां शब-ए-बेदारी की महफ़िल सजी जिसमे अंजुमन ग़ुलेमाने शैरीकतुल हुसैन लखनऊ, अंजुमन गुलशने अब्बास शाहगंज जौनपुर, अंजुमन सदाये हक अहलेसुन्नत कटेसर रामनगर चन्दौली, अंजुमन अहलेसुन्नत गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चन्दौली व अंजुमन हैदरी सैयदराजा, सुदांव चंदौली ने नौहा व ख्वानी सीना जनी करके गम का इजहार किया। नेज़ामत शहंशा मिर्जापुरी, मायल चन्दौलवी व हाजी नुरूल हक ने किया। 


जुलूस के दौरान परवेज अहमद लाडले के सौजन्य से चिकित्सा शिविर आयोजन किया किया, जिसके सैम हॉस्पिटल जनपद चंदौली के विशेषज्ञ डा गजफ़र इमाम अपने पूरी टिम के साथ लगभग सैकड़ो मरीज़ो का जाँच किया तथा इलाज के लिए मुफ़्त दवाईया दी गई। इस दौरान बीपी, सुगर, हृदय रोग, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया गया। 

जबकि बुधवार को बाद नमाज जोहर से कमेटी अंजुमन जौव्वादियां की तरफ़ से साहेबयाज परवेज़ अहमद लाडले, अरशद जमाल (पप्लू), तमशीर मिल्की सिब्बल ने नौहां पढ़ा। वहीं पूरे गाँव का भ्रमण कर एक बड़ा जुलूस निकला, जिसमें युवाओं द्वारा जंजीर व बिलेट का मातम किया गया। मग़रीब बाद इमामबाड़े पर पहुंचने के बाद जुलूस को ठंडा किया गया। इस दौरान गांव में जगह-जगह पानी शरबत और खाने पीने का इंतजाम अहलै बैत से मोहब्बत करने वालों ने किया था। जुलूस शुरुआत से ठंडा होने तक प्रशासन का बड़ा सहयोग रहा।


 इस दौरान अलीनगर इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा व लौंदा प्रभारी चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद दिखाई दिये। जुलूस में खुर्शीद प्रधान, आसिफ़ इकबाल, असरफ जमाल राजू, तुफैल अहमद, फरहान अहमद, मेराज अहमद नन्हे, डा तारीक अली, मोजीब मिल्की, शेख क्यामुद्दीन, वसीम अहमद कादरी, सरवर अली, इर्शाद अहमद, सद्दाम हुसैन, मो इंसाफ, अजीम पिंटू, अल्फाज़ अहमद राजू,आजम शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित रहे हैं।