विभाजन विभीषिका दिवस पर जिले भर में आयोजन, लोगों ने साझा किया विभाजन का दर्द ​​​​​​​

आज नगर पालिका इंटर कॉलेज के सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया। इस दौरान विभाजन विभीषिका से सम्बंधित एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई व उससे जुड़ी चित्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
 

मुगलसराय में मनाया गया विभाजन विभीषिका दिवस

एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का हुआ प्रदर्शन

प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन

चंदौली जिले में आज नगर पालिका इंटर कॉलेज के सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया। इस दौरान विभाजन विभीषिका से सम्बंधित एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई व उससे जुड़ी चित्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार नें अपने सम्बोधन में कहा कि जाति और धर्म के भेद को समाप्त कर आपसी प्रेम व भाईचारे से ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सकता है ।

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने कहा कि हमें बंटवारे के समय हुए खून -खराबे से सबक लेते हुए भविष्य में साम्प्रदायिक उन्माद से बचना होगा और यही विभाजन विभीषिका दिवस मनाने की प्रासंगिकता भी है। कार्यक्रम में सिंधी समाज से राजू मल्ल व प्रभु मल्ल नें भी अपने विचार व्यक्त किये।

अन्य वक्ताओं में नगर शिक्षा अधिकारी लालमन प्रसाद, डॉ रविशेखर शर्मा, राजीव सिंह, मयंक मोहन, फ़िरोज खान, डॉ अशोक त्रिपाठी, रामउग्रह गुप्ता, जयशंकर प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, प्रद्युम्न गुप्ता,अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन योगेश सिंह व आभार  प्रदर्शन प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार पांडेय ने किया।